ऋण स्वीकृत में sbi के कर्मचारियों द्वारा बरती गई स्थिलता पर मण्डल आयुक्त ने दिया कार्यवाही का निर्देश

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात ) रोजगारपरक योजनाओं में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बरती गयी शिथिलता के संबंध में दोषी बैंक अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आरबीआई, उ0प्र0 शासन को संस्तुति पत्र भेजवाने के लिए मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने संयुक्त निदेशक उद्योग को निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने औद्योगिक क्षेत्र बस्ती में जल निकासी के लिए डेªन की सफाई का कार्य पूरा न करने पर उन्होने अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सिद्धार्थ नगर में काला नमक चावल को व्यवसायिक रूप से आगे बढाने के लिए निरन्तर प्रयास जारी रखें ताकि किसानों की आय दुगनी हो सके।
उन्होने निर्देश दिया कि सिद्धार्थ नगर महोत्सव में काला नमक चावल के लिए बनायी गयी रणनीति पर क्रियान्वयन करने हेतु कम्पनियों को दुबारा जिले में बुलाया जाय तथा उनके साथ मेमोरैण्डम आफ अण्डर स्टैण्डिंग साइन किया जाय, जिसमें किसानों को सत्यापित बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो। साथ ही किसानों द्वारा उत्पादित चावल की बिक्री सुनिश्चित हो सकें।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में मण्डल में 115 के सापेक्ष 192 ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति एंव उन्हें 345 लाख के सापेक्ष 445 लाख रूपये मार्जिनमनी वितरण (122 प्रतिशत) पर मण्डलायुक्त ने संतोष व्यक्त किया परन्तु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में बस्ती में 74 के सापेक्ष 72 ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति तथा 58 को ऋण वितरण की स्थिति पर असंतोष भी व्यक्त किया। इसमें सर्वाधिक वितरण हेतु लम्बित आवेदन पत्र भारतीय स्टेट बैंक में है। इसके लिए उन्होने शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया है। मण्डल में इस योजना में 188 लक्ष्य के सापेक्ष 213 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए गये तथा 182 को रू0 297 लाख ऋण वितरित किया गया।
एक जनपद एक उत्पाद योजना में 130 लक्ष्य के सापेक्ष 124 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए गये तथा 105 को 02 करोड़ रूपये ऋण वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बस्ती में 5972, सिद्धार्थ नगर में 8890 तथा संतकबीर नगर में 6884 आवेदन पत्र स्वीकृत किया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर मण्डल में कुल 1843 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से 1164 निस्तारित किए गये। इन मामलों के निस्तारण में बस्ती जनपद प्रदेश में चैथे स्थान पर है।
बैठक का संचालन संयुक्त निदेशक उद्योग आशुतोष त्रिपाठी ने किया। बैठक मे उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, आरके शर्मा, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव हरिशंकर शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम, यूपीसीडा के प्रबन्धक केएन श्रीवास्तव, डीके लाल, हेमन्त कुमार, डीपी सिंह, संजय कुमार, अधिक्षण अभियन्ता विद्युत आरबी कटियार एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

