एक और हॉस्पिटल पर हुई कार्यवाही , शिवा हॉस्पिटल सील

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) जिले में फर्जी अस्पतालों पर प्रशासन की तीसरी नजर खुल गयी है और लगातार छापेमारी करके सीज की कार्यवाही की जारही है।
बताते चले की बस्ती जिले में फर्जी अस्पतालों की भरमार है जो बगैर रजिस्ट्रेशन के खुलेआम चल रही है जहाँ आक्सीजन सिलेंडर डम्प रहते है।और कालाबजारी करके चार चार गुना दामो में बेचे जाते है।जिस पर प्रशासन सक्रिय हो गया है और लगातार छापेमारी करके अस्पतालों को सीज किया जारहा है इसी क्रम में शिवा हॉस्पिटल पर छापा मारा जो फर्जी तरीके से संचालित होरहा था।प्रशासन की टीम में SDM आशा राम वर्मा, न्यायब तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी, कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी की संयुक्त टीम मौजूद रही बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था।
शिवा हॉस्पिटल जिसमे कोई भी डाक्टर नही है फिर भी गंभीर बीमारी के मरीजो का इलाज चल रहा था।जो खुलेआम मरीजो की जिंदगी के साथ खेल खेला जारहा था।जहाँ कीमत भी निर्धारित है ICU का था चार्ज 18000रूपये है यही नही साहब
मौके से कई आक्सीजन सिलेण्डर भी बरामद किये गये जो बस्ती जिले के कोतवाली थाना के टोलप्लाजा के समीप मड़वानगर में चल रहा था फर्जी हॉस्पिटल।
हॉस्पिटल के मालिक की तलाश की जारही है।और हॉस्पिटल को सीज करने की कार्यवाही जारी है इससे पहले की छापेमारी मे आस्था अस्पताल शील किया गया था जहाँ आक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी चल रही थी।

