कप्तान गंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मनोरमा नदी के टिकरीया गाँव के पास मिली 19 बर्षीय युवक कि लाश

बस्ती :- कप्तान गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसरपुर गाँव का मामला दोस्त के साथ घर से निकले श्रवण की 26 दिन बाद मिला कंकाल मची सनसनी परिजन पहले से ही जता रहे थे श्रवण उर्फ कुलदीप के साथ अनहोनी की आशंका कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसरपुरा गांव का रहने वाला था श्रवण उर्फ कुलदीप 20 जून की शाम 4 बजे बाइक से उभाई गाँव गया नही लौटा तो शुरू हुई खोजबीन ऊभाई गए श्रवण को लोगों ने की पिटाई साथ गए युवक ने भागकर बचाई जान दोस्त की भूमिका भी बताई जा रही संदिग्ध पुलिस और परिजनों को नहीं दी थी सूचना 23 जून को उभाई गांव के किनारे परिजनों की तलाश पर बंधे पर मिला था जूता फिर कप्तानगंज पुलिस ने दुबौलिया थाने का मामला बताकर झाड़ा था पल्ला मनोरमा नदी किनारे मिला नर कंकाल पैंट से मिले एटीएम और पैन कार्ड से हुई पहचान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टिकारिया गांव के पास मनोरमा नदी किनारे मिली लाश ।

