Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

कप्तानगंज नगर पंचायत का विकास मेरी प्राथमिकता – इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र

बस्ती /कप्तानगंज – उत्तर प्रदेश में नगर पंचायत चुनाव नजदीक है।बस्ती के कप्तानगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता ई वीरेंद्र कुमार मिश्र लगातार छोटी छोटी सभाओं के माध्यम से जन संपर्क कर समर्थन जुटा रहे है।

इंजीनियर की सभाओं लोगो की भरी भीड़ उनके प्रति जनता के मन में उमड़ रहे प्यार को प्रदर्शित करती है। जनता की समस्याओं को सुनना और उसका यथा संभव निराकरण करना उनकी रोज की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है।

आज नगर पंचायत क्षेत्र कप्तानगंज के जसई पुर गांव में इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बैठक कर जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा की मैं कप्तानगंज नगर पंचायत का भेदभाव रहित संपूर्ण विकास के लिए प्रयत्नशील रहूंगा

। जसईपुर गांव के बैठक में इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार मिश्र , अनिल उपाध्याय , राजेश त्रिपाठी , शिवम तिवारी , ज्ञानदास , परशुराम ,राम गोकुल चौधरी ,भवानी प्रसाद तिवारी , धर्मेंद्र प्रजापति ,पंकज , विवेक आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे ।

×