Sunday, August 17, 2025
क्राइम

कार लूट कांड का पर्दाफाश, बेचने जा रहे 3 अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती :-  ( मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव आते ही एक्शन मोड में दिखे आज अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कार लूट कांड का पर्दाफाश कर दिया।

थाना परसरामपुर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा लूट की कार , दो अवैध असलहों के साथ तीन अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र जय सिंह निवासी दुबौली दूबे थाना छावनी जिला बस्ती, (02) जसवन्त पुत्र लवकुश सिंह सा0 नौकापार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। (03) अनिकेत उर्फ सोनू तिवारी पुत्र नन्दकिशोर तिवारी निवासी सीकीडीह थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया। ये लोग अयोध्या से लूटी गई कार को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बस्ती के छावनी में किसी को बेचने जा रहे थे।

उनके पास से लूटी हुई एक कार स्वीफ्ट डिजायर कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई , एक कट्टा 12 बोर व दो कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद किया गया।

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी हैरैया श्री शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव की संयुक्त टीम द्वारा

20.03.2021 करीब 21.00 बजे बेरता नहर पुलिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की हम लोगो ने यह कार दिल्ली के आनन्द विहार से ओला कम्पनी का बुक कराये थे तथा आनन्द विहार से कार चालक हम लोगो को दिनांक 07.03.2021 को लेकर फैजाबाद के लिये चला जिसमें हम तीनों लोग मौजूद थे एवं रात्रि करीब तीन साढ़े तीन बजे के बीच मिल्कीपुर ईटगाँव पहुँचने पर सुनसान स्थान देखकर कार को हम तीनों ने रुकवा लिया तथा अपने पास मौजूद असलहों से धमकाकर कार चालक को गाड़ी से उतार दिए व उसको मारपीट कर उसके पास से दोनो मोबाइल छीनकर कार चालक को भगा दिए व गाड़ी लेकर हम लोग भाग गये और रास्ते में कार चालक की दोनो मोबाइल रास्ते में फेक दिये व आगे जाकर गाड़ी के आगे व पीछे के नम्बर प्लेट तथा गाड़ी पर लगे ओला कम्पनी का स्टीकर उखाड़कर फेक दिए तथा दूसरे दिन पेन्ट से पीछे फर्जी नम्बर प्लेट गाड़ी नम्बर 1), 1 270 3697 डाल दिया। दिनांक 20.03.2021 को एक आदमी से गाड़ी को बेचवाने की बात करने के बाद छपिया जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

इनके विरुद्ध थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या पर पंजीकृत 

(01) मु0अ0सं0 472/2020 धारा 394/411/467,468,471 172 थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या । (02) मु0अ0सं0 473/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या।

(03) मु0अ0सं0 92/2021 धारा 392,323,504 1?८ थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या।

(04) मु0अ0सं0 116/2021 धारा-411, 413, 120, 467, 468, 471 17८ थाना परसरामपुर जनपद

बस्ती। (05) मु0अ0सं0 118/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः

(01) प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर श्री राजेश कुमार मिश्रा जनपद बस्ती।

(02) प्रभारी स्वाट उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव जनपद बस्ती

(03) व0उ0नि0 श्री कन्हैया पाण्डेय थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।

(04) उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।

(05) हे0का0 मनोज राय, हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 देवेन्द्र निषाद, का0 अभिषेक तिवारी, का0 रमेश गुप्ता स्वाट टीम जनपद बस्ती ।

(06) का0 अंकित राय, का0 रंजीत राजभर, थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।