कोरोना से जान गंवाने वालों के मृत्यु प्रमाण-पत्र पर कोविड-19 अंकित करने की मांग, सपा नेता रघुनन्दन राम साहु ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) समाजवादी पार्टी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुनन्दन राम साहु ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग किया है कि कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले मृतकों के मृत्यु प्रमाण-पत्र पर कोविड-19 अंकित किया जाय। इससे पात्र व्यक्तियों के परिजन शासन स्तर पर घोषित मुआवजा व अन्य सुविधाआंे का लाभ हासिल कर सकेंगे।
ज्ञापन में रघुनन्दन राम साहु ने कहा है कि कोरोना संकट के दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोगों ने जान गंवाई। जीवित रहते लोगों को इलाज और मर जाने पर समुचित अंतिम संस्कार तक नहीं हो पाया, अब मृत्यु प्रमाण-पत्र पर कोविड-19 से मौत को भी अंकित नहीं किया जा रहा है। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जारी किये जाने वाले मृत्यु प्रमाण-पत्रों मंें कोविड-19 अंकित न किये जाने से मौतों के आंकड़े भले कम दिखने लगे किन्तु परिजनों को शासन स्तर पर दिये जाने वाला मुआवजा व अन्य सहयोग नहीं मिल पायेगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि समाजवादी व्यापार सभा ने प्रत्येक कोरोना संक्रमित व्यापारी की मौत पर 10 लाख रूपये मुआवजे की मांग किया है किन्तु मृत्यु प्रमाण पत्र पर कारण में जब तक कोविड 19 अंकित नहीं होगा मुआवजा किस आधार पर मिल सकेगा।
उन्होने मांग किया है कि कोरोना संक्रमण से प्राण गंवाने वाले लोगों के मृत्यु प्रमाण-पत्र में कोविड-19 अवश्य अंकित कराया जाय।

