Tuesday, July 15, 2025
संतकबीरनगर

गुलजार हुआ सूर्या एकेडमी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 1से 5 तक के बच्चे पहुंचे एकेडमी

संतकबीरनगर:-गुरुवार को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए जिले के खलीलाबाद स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1 से 5 तक की कक्षाएं शुरू हुई तो छात्र अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ विद्यालय पहुंचे जहाँ सभी छात्र-छात्राओं का विद्यालय प्रबंध तंत्र ने स्वागत किया तो वहीं एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

आपको बता दे कि कोविड-19 संक्रमण के कारण विगत दिनों से छात्र-विद्यालय न आकर आनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। लेकिन एक बार फिर गुरुवार को सूर्या एकेडमी में पहुंचे 1 से 5 तक के बच्चे एकेडमी पहुंचे वर्ष़ो से आनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रो के एकेडमी पहुंचने पर बच्चों की चहक से एक बार फिर सूर्या ऐकेडमी गुलजार हो गयी। जहाँ छात्रों ने मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपनी कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करते नजर आये।

सरकार के निर्देशानुसार जहाँ एक सितंबर से 1 से 5 तक छात्रो लिए शैक्षणिक पद्धति शुरु की गयी तो वहीं विद्यालय प्रबंध तंत्र ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर छात्रो को मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए निरंतर निर्देशित कर रहे हैं। इस दौरान सूर्या एकेडमी के एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि हम निरंतर छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए प्रयत्नशील हैं एकेडमी के वेल क्वालिफाइड शिक्षक छात्रो के भविष्य को संवारने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

जहाँ आज कई दिनों बाद विद्यालय खुलने से एकेडमी पहुंचे सभी छात्रों का एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करके शिक्षा ग्रहण करने हेतु छात्रों से आह्वान किया हैं।

×