Tuesday, July 15, 2025
गोरखपुरगोरखपुर मंडल

गोरखपुर चिड़ियाघर में जल्द पहुंचेगा जेब्रा

गोरखपुर । गोरखपुर चिड़ियाघर जेब्रा को लाने की तैयारी तेज हो गई है ।बहुत दिनों से दर्शकों को जल्द ही जेब्रा भी देखने को मिलेगा।

बहुत दिन से जेब्रा की कमी खल रही थी । यह जेब्रा इस्रायल से लाया गया है जिसे लखनऊ चिड़ियाघर में रखा गया है।

चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि जेब्रा के बाड़े में सुधार और सफाई का कार्य किया जा रहा।

×