गोष्टी व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर संविंधान बचाओ ,आपसी सौहार्द मजबूत करो पखवारा का समापन किया जनौस ने

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) 27 अप्रैल। “संविंधान बचाओ, आपसी सौहार्द बढ़ाओ” नारे को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा 14 अप्रैल बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के जन्म दिवस से प्रारंभ पखवारे का समापन गनेश पुर के गड़वल ग्राम में गोष्ठी व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया।
गोष्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि उदयभान एवं विशिष्ट अतिथि किसान डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. रघुवंश मणि त्रिपाठी ने बाबा साहब के चित्र के सामने मोमबत्ती जला कर एवी पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उदयभान ने बाबा साहब के जीवन,शिक्षा , दीक्षा और उनके समाज मे योगदान पर विस्तार से चर्चा करते हुए समता मूलक,लोकतांत्रिक ,संप्रभु संविंधान को मजबूती से लागू करने पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि और वक्ता रघुवंश मणि ने बाबा साहब के कृतित्व पर चर्चा करते हुए संविंधान व संवैधानिक मूल्यों पर बढ़ते खतरों के बारे में आगाह करते हुए संविंधान की मूल भावना अभिव्यक्ति की आजादी तथा लोकतंन्त्र को बचाने में आम जनता की भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने बाबा साहब के जातीय उन्मूलन पुस्तक की चर्चा करते हुए आज के समय मे आवश्यक व प्रासंगिक है । माकपा नेता के के तिवारी ने भारत की जनवादी नौजवान सभा के द्वारा संविंधान बचाओ ,ओसी भाईचारा मजबूत करो के नारे के साथ 14 अप्रैल से पूरे पखवारे चलाये गए अभियान को सफल बताया ।
अर्जक संघ के नेता जगन्नाथ मौर्य कैलाश नाथ ,सीपीआई के जिला सचिव अशर्फीलाल ,गणेश पुर बाबासाहब समाज सुधारक समिति के मुनिलाल ,सीपीआईएम के जिला कमेटी के सदस्य कॉमरेड सत्य राम सहित ,बुद्धि प्रकाश,बाबू लाल गौतम आदि ने बाबा साहब के जीवन वृत, तत्कालीन समाज मे अमानवीय, जातीय विभाजन से उपजे संकट ,कृतित्व तथा शिक्षा ,संगठन व संघर्ष के नारे की प्रासंगिकता पर बल देते हुए संवैधानिक मूल्यों के क्षरण को रोके जाने व आपसी सौहार्द तथा भाई चारे पर बढ़ रहे हमलों व हमलावरों के सत्ता के संरक्षण को देश की एकता अखंडता के लिए अनुचित बताया।
गोष्टी आरंभ होने से पूर्व जनौस के जिला अध्यक्ष शिव चरण निषाद ,डीवाईएफआई के आयोजन समिति के संयोजक हीरा लाल , क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र मोहन शर्मा ,पूनम ,नीलू , सोनी, नीलम, प्रेम कुमार ,जुगुन, लड्डूलाल ने मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि सहित वक्ताओं तथा लोक गायक राजकुमार यादव ,सुनीता चंचल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गणेशपुर के पूर्व प्रधान अशर्फी लाल व वर्तमान प्रधान रहमान सहित मंझरिया के पूर्व प्रधान राम बृक्ष यादव, सिकटा के पूर्व प्रधान गोमती प्रसाद ,गौर के प्रधान उस्मान ,कटरा बुजुर्ग के पूर्व प्रधान निसार अहमद, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश चौधरी, गुड्डू कोटेदार ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देर रात्रि तक कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया।
गोष्ठी के उपरांत मिशन गायक राजकुमार यादव ,सुनीता चंचल व उनकी टीम ने मंच संभाल और बाबा साहब के जीवन ,कार्यो से जुड़े गीतों से श्रोताओं को आनंदित किया ।
जनौस के जिला मंत्री नवनीत यादव ने जहां भोजन व नाश्ते की व्यवस्था की कमान थाम रखा था। वही कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी माकपा नेता व जनौस के पूर्व जिला अध्यक्ष शेष मणि ने बखूबी संभाला। डीवाईएफआई ने क्षेत्र के नागरिकों ,सहयोग कर्ताओं के भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया।

