गौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लिया बैंको की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता राजेश कुमार चौधरी) प्रभारी निरीक्षक गौर शमशेर बहादुर सिंह ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय के आदेश के क्रम में व क्षेत्राधिकारी हरैया के निर्देश में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बैंक के सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया।
जिसमे उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन की कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत जांच की गई एसबीआई बैंक /बैंक ऑफ बड़ौदा कस्बा गौर का उप निरीक्षक श्री मनोहर लाल ने , एसबीआई बैंक /बैंक ऑफ बड़ौदा कस्बा टिनिच उप निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने, बैंक ऑफ बड़ौदा कस्बा हलुआ उप निरीक्षक श्री भीम सिंह ने, यूनियन बैंक /पंजाब नेशनल बैंक कस्बा बभनन उप निरीक्षक श्री रविन्द्र सिंह व उप निरीक्षक श्री दिलीप कुमार सोनी ने निरीक्षण किया।

