Wednesday, July 16, 2025
जय हो जानता कीबस्ती

ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक मिल कर डाल रहे गरीब के आवास पर डाका

आवास योजना की लाभार्थी ने लगाया प्रधान पर आवास के पैसे में 35000 हिस्सा मागने का आरोप

बस्ती / हरैया(संवाददाता)। जहां एक तरफ सरकार गरीबों को पीएम आवास का लाभ दे कर गरीबों को घर दे रही है वही दूसरी तरफ प्रधान और उसके प्रतिनिधि योगी सरकार की जनकल्याण करी योजना पर पानी फेर रहे है।

मामला बस्ती जनपद के हरैया तहसील के परशुरामपुर ब्लाक क्षेत्र के मिश्रौलीय दुर्वासा ग्राम पंचायत का है जहां लाल पुर पंडित ग्राम की एक दलित महिला सुनीता को सरकार ने आवास का लाभ दिया लेकिन जब उसके खाते में पीएम आवास की किस्त आई तो ग्राम प्रधान अनीता देवी के प्रतिनिधि/पति दिनेश कुमार एवं रोजगार सेवक अपना हिस्सा माग रहे है और मारने पीटने की धमकी देने लगे। अतः दलित महिला सुनीता ने इस संबंधन में जिलाधिकारी को पत्र लिख न्याय की गुहार लगाई है।

दलित महिला का आरोप है की प्रधान प्रतिनिधि जोकि प्रधान पति और रोजगार सेवक दोनो है अपने साथियों के साथ आए और मुझसे कहा की खाते में पैसा आ गया है, पैंतीस हजार रुपए का विड्राल फॉर्म भर कर मुझसे अंगूठा लगवा लिया।

जब पैसे के लिए पूछा तो बैंककर्मी ने बताया की पैसा शाम को मिलेगा इस पर प्रधान ने कहा की मैं शाम को ले लूंगा, मनरेगा का पैसा है इस पर मुझे शक हुआ।बाद में जब और लोग साथ मैं गई तो पता चला आवास का पैसा है।

बहुत बहस के बाद वीड्रल फॉर्म नष्ट करवाया गया।
महिला ने बताया की अब मुझे प्रधान के लोग अब धमकी दे रहे है। उनका कहना है की मेरा खर्चा हुआ है पैसा तो देना ही पड़ेगा।

आपको बता दे की ग्राम सभा मिश्रौलिय दुर्वासा की प्रधान महिला है और ओबीसी वर्ग की है प्रधान का काम महिला प्रधान का पति देखता है जोकि ग्राम रोजगार सेवक है।

इस विषय पर जब प्रधान के नंबर पर संपर्क की कोशिश की गई तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठा रहा था।

×