घर के सामने खेल रही बालिका आई पीकप की चपेट में

संतकबीरनगर:- महुली क्षेत्र के डुमरिया में बुधवार को घर के सामने खेल रही पांच वर्षीय बालिका की पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि अनियंत्रित पिकअप के पेड़ से टकरा जाने से चालक भी घायल हो गया।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरिया निवासी दीपक यादव की पांच वर्षीय मासूम बेटी डिंपल घर के सामने नहर के पास खेल रही थी। इसी दौरान वह एक पिकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से जोरदार ढंग से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चालक मामूली रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल डिंपल को आनन-फानन में लोग सीएचसी नाथनगर लेकर गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उपचार के दौरान जिला अस्पताल में डिंपल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है। चालक से पूछताछ कर रही है। इस मामले में चालक के खिलाफ लापरवाही, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

