घर से भागे दो नाबालिग बच्चों को सी डब्लू सी ने माता पिता को सौपा

बस्ती। जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के निवासी दो नाबालिग बच्चों को सीडब्ल्यूसी ने माता पिता को सौंप कर बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी दी है।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के एक गांव के दो बच्चे घर से भागकर लुधियाना चले गए थे, बच्चे के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए थाना परशुरामपुर को तहरीर सौंपी थी, मुकामी थाने में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों बच्चों की खोजबीन कर बरामद कर लिया था।
, बच्चों के सकुशल बरामद होने पर सोमवार को परसरामपुर पुलिस ने न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को प्रस्तुत करते हुए बच्चों को उचित सुपुर्दगी में देने का निवेदन किया था।
सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता, डा संतोष श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी की टीम ने पत्रावली का निरीक्षण करते हुए न्यायालय में उपस्थित माता-पिता से बातचीत करते हैं उन्हें बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण, समपोषण की जिम्मेदारी सौंपी बच्चों को सुपुर्दगी में पाकर माता पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

