Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

चार निरीक्षक व 15 उपनिरीक्षक इधर से उधर

 

बस्ती। जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड के माध्यम से एसपी आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को चार निरीक्षक व 15 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है।
इनमें कोतवाली, दुबौलिया, सोनहा व लालगंज थाने की छह चौकी के प्रभारी बदले गए हैं।
पुलिस कार्यालय के अनुसार अपराध शाखा से निरीक्षक बाबूलाल प्रसाद को प्रभारी अपराध शाखा बनाया गया है। पुलिस लाइंस से निरीक्षक पवन कुमार सिंह को प्रभारी निगरानी सेल, निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ और निरीक्षक तहसीलदार वर्मा को सोशल मीडिया सेल में तैनाती दी गई है।

इसी क्रम में प्रभारी चौकी असनहरा थाना सोनहा रहे जय प्रकाश चौबे को एसएसआई पुरानी बस्ती बनाया गया है। प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी हर्रैया किरन भाष्कर को चौकी प्रभारी रोडवेज बनाया गया है। पुलिस लाइंस से एसआई रिजवान को प्रभारी चौकी जिला अस्पताल, एसआई अजय कुमार सिंह को प्रभारी चौकी रौता चौराहा, एसएसआई पुरानी बस्ती शशिभूषण पांडेय को प्रभारी चौकी असनहरा बनाया है।

रोडवेज चौकी प्रभारी रहे राजेश गुप्ता को प्रभारी चौकी उमरिया थाना दुबौलिया, लालगंज थाने के एसआई विनय प्रताप सिंह का पूर्व में यातायात एसआई तृतीय के लिए किए गए स्थानांतरण को निरस्त करते हुए प्रभारी चौकी लालगंज बनाया गया है। यहां चौकी प्रभारी रहे एसआई सचिंद्र को यातायात एसआई तृतीय बनाया गया है।
उमरिया चौकी प्रभारी रहे संदीप यादव को थाना पैकोलिया, कलवारी के एसआई संतोष कुमार श्रीवास्तव को थाना सोनहा, पुलिस लाइंस से अरविंद कुमार मौर्य को चौकी प्रभारी सिविल लाइंस, एसआई राघवेंद्र प्रताप सिंह, जय किशन को थाना दुबौलिया, चौकी प्रभारी जिला अस्पताल जयशंकर पांडेय को लाइन भेजने के साथ ही सिविल लाइंस चौकी प्रभारी इंद्रभूषण सिंह को पैकोलिया थाने पर तैनाती दी गई है।

×