Tuesday, July 15, 2025
क्राइमबस्ती

चोरी का मोटर बरामद कराने की मांग

बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जमोहरा निवासी रामनरेश चौधरी का मोटर मुडली निवासी दो व्यक्ति चुरा ले गये। खजौला चौकी और थाने पर सूचना देने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो रामनरेश  चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दोनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई और मोटर बरामद कराने का आग्रह किया।

एसपी को दिये पत्र में रामनरेश चौधरी ने कहा है कि मुडली निवासी चिन्ताहरन और मोहसिन खान उनका मोटर ले गये है। पूर्व में भी इनके पास से चोरी का सामान बरामद हो चुका है। मांग किया कि मुकदमा दर्ज कराकर उनका मोटर बरामद कराया जाय।
×