Tuesday, July 15, 2025
क्राइमबस्ती

छरदही गांव में युवक ने लगाई फांसी,बाग में लटका मिला युवक का शव

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गाँव के दक्षिण बंगलिया आम के बाग में एक 35 वर्षीय युवक के फांसी लगाने से क्षेत्र में सनसनी मच गया। बाग में आम बीनने पहुंचे छोटे-छोटे बच्चों ने शव को लटकता देख शोर मचाया तो गांव के आसपास के लोग लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।

सूचना पर थाना अध्यक्ष कलवारी प्रदीप सिंह चौकी इंचार्ज गायघाट ,राम वशिष्ठ हमराहीयों साथ पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और जांच पड़ताल के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाक्षेत्र के छरदही गांव निवासी सुनील गौतम 35 पुत्र रामकुमार घर से दोपहर से ही गायब थें सुनील गौतम की लाश गांव के दक्षिण बंगलिया बाग में आम के पेड़ से लटकता मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।

सुनील गौतम तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।दूसरे नंबर पर राकेश रोजी-रोटी कमाने के लिए दिल्ली में है जबकि छोटा भाई सुरेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर बहराइच जिले में तैनात है । सुनील अपने पीछे खुशबू 12 वर्ष खुशी 10 वर्ष और आदित्य 7 वर्ष पत्नी माधुरी माता विमला देवी को छोड़ गया सुनील के इस कृत्य से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है

×