Sunday, August 17, 2025
संतकबीरनगर

जिला अस्‍पताल में मेगा हेल्‍थ कैम्‍प का आज होगा आयोजन

संतकबीरनगर। शासन के निर्देश पर देश के प्रधानमन्‍त्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍म दिवस के अवसर पर जिला अस्‍पताल के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों व निजी अस्‍पतालों के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों के साथ एक मेगा हेल्‍थ कैम्‍प का आयोजन जिला चिकित्‍सालय में आयोजित किया जाएगा।

इसमें विभिन्‍न विशेषज्ञ चिकित्‍सकों की टीम हेल्‍थ कैम्‍प में आए लोगों को निशुल्‍क उचित परामर्श के साथ ही दवाएं भी देगी। इस कैम्‍प का उदघाटन सुबह 11 बजे खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी करेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला अस्‍पताल के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ ओ पी चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिला अस्‍पताल में इस मेगा हेल्‍थ कैम्‍प का आयोजन रविवार को किया जाएगा। इसमें जिले के निजी चिकित्‍सालयों के चि‍कित्‍सक भी अपनी पूरी भागीदारी निभाएंगे और जिला अस्‍पताल के चिकित्‍सकों के साथ आपसी समन्‍वय बनाते हुए आम जनता की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का समाधान करेंगे।

इस दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ मोहन झा के साथ ही साथ जिले के अन्‍य चिकि‍त्‍सकगण मौजूद रहेंगे।। डॉ ओपी चतुर्वेदी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वह इस मेगा स्‍वास्‍थ्‍य कैम्‍प में पहुंचकर अपनी तथा अपने परिवार के लोगों की जांच कराएं तथा इस कैम्‍प का लाभ उठाएं।

ये निजी चिकित्‍सक रहेंगे मौजूद

डॉ विपिन, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ ए के चौधरी, आर्थो सर्जन, डॉ चित्रसेन श्रीवास्तव, न्‍यूरो फिजिशियन, डॉ सलोनी श्रीवास्‍तव, स्‍त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ ए के अग्रवाल, नेत्र सर्जन डॉ राकेश कुमार चौधरी, सर्जन डॉ सोनी सिंह, डेण्‍टल सर्जन, डॉ दीपक पटेल , डेण्‍टल सर्जन डॉ ए के सिंह, आर्थोसर्जन डॉ ए के सिन्‍हा, आर्थराइटिस विशेषज्ञ।