Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

जिलाधिकारी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को जल संरक्षण की दिलाई शपथ 

बस्ती 🙁 मार्तण्ड प्रभात ) जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने राष्ट्रीय जल मिशन के अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों को जल संरक्षण एवं जल के संयमित उपयोग करने की शपथ कलेक्ट्रेट सभागार में दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पानी को बचाकर तथा उसके विवेकपूर्ण उपयोग से हम अपने ग्रह एवं भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

उन्होंने सभी को जल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा है कि कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग करने के लिए प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी दृढ़ संकल्पित हो तथा इसे एक अनमोल संपदा स्वीकार करें। उन्होंने सभी से अपील किया कि अपने परिवारीजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी पानी बचाने और उसके संयमित उपयोग के बारे में जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर एडीएम अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, अपर उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी, सूर्य लाल, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलविंदर सिंह, राम कुमार पाल, अशोक कुमार मिश्रा, रेनू बाला, उर्मिला, राघव शरण, राधेश्याम जयसवाल, रंगीलाल, रामकुमार, फैजान अहमद, सत्येंद्र पांडे, देवेंद्र श्रीवास्तव, रामचंद्र, गिरजेश पाल, जिवेंद्र त्रिपाठी, वीरेंद्र एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

×