Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

जुआ खेलने खेलते हुए पकड़े गए

बस्ती – :(मार्तंड प्रभात) पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर आलोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज कुमार त्रिपाठी मय टीम को मुखबीर खास द्वार बताया गया की ग्राम भुवर निरंजनपुर के दिलीप चौहान अपने नर्सरी वाले मकान में जुआ खेलवा रहे है इस सुचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके भारी पुलिस बल के साथ पहुचकर 8 अभियुक्तो का गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 133/21 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायलाय बस्ती रवाना किया गया ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप चौहान पुत्र विरेन्द्र चौहान निवासी भुवर निराजनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती,भाष्कर कुमार पुत्र स्व0 मोहनलाल निवाली परासी थाना कोतवाली जनपद बस्ती,गुरमीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी सुगर मील गेट के सामने थाना पुरानी बस्ती,अब्दुल कादिर पुत्र एजाज अहमद दक्षिण दरवाजा चौराहा थाना पुरानी बस्ती,प्रीतम कुमार पुत्र स्व0 राजाराम निवासी वुशुनपुरवा गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती,गोविन्द पुत्र स्व0 रामलखन निवासी खौराहवा सिविल लाईन थाना कोतवाली जनपद बस्ती,सिकन्दर अली पुत्र मो0 इस्लाम निवासी पक्के गाधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती और बब्बु पुत्र लल्लन निवासी खौराहवा सिविल लाईन थाना कोतवाली जनपद बस्ती है ।

×