Thursday, July 17, 2025
गोरखपुर मंडल

जो वादा किया है पूरा करेंगे – रणजीत सिंह ,(ग्राम प्रधान)

देवरिया :- ( चंदन) देवरिया जिले के तवकलपुर ग्राम सभा के युवा प्रधान रणजीत सिंह उर्फ गोविंद जब से प्रधान बने है गांव के विकास कार्यों जी जान से लगे हुए है।

प्रधान पद संभालते ही किसानों की समस्या को देखते हुए सबसे पहले गाँव से खेतों की ओर जाने वाली सडको का मरम्मत का कार्य का शुभारंभ कर दिया है।

प्रधान रणजीत सिंह का कहना है कि मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ गांव का विकास का कार्य करूँगा और जो वादा किया है ।

1
×