टीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) टीईटी की परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। पिछली बार पेपर लीक होने के कारण निरस्त हुई परीक्षा को देखते हुए इस बार सख्ती कुछ ज्यादा ही बरती जा रही है।
इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस बार परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा प्रत्येक केन्द्र पर शिक्षा विभाग से एक और प्रशासन से एक पर्यवेक्षक भी तैनात किए जाएंगे। कहीं से कोई चूक न होने पाए इस कारण प्रशासन सख्त हो गया है।
डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि परीक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही पुलिस टीमें समय से सारी तैयारी पूरी कर लें।
उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि कमरों में बैठने की व्यवस्था ठीक ढंग से करें। सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लें। जिससे परीक्षा के दौरान कोई समस्या न होने पाए। सभी परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही केन्द्र के भीतर प्रवेश दिया जाएगा।
जनपद में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 16 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र पर शिक्षा विभाग के एक पर्यवेक्षक और प्रशासन की तरफ से एक पर्यवेक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई है।
। इस अवसर पर एडीएम मनोज कुमार सिंह, एएसपी संतोष कुमार सिंह, डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह, बीएसए दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

