Saturday, August 30, 2025
बस्ती

डा. वी.के. वर्मा ने वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटे फल

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात ) पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा के प्रबंधक वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने बनतला स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होने सपरिवार वृद्ध जनों में मिष्ठान्न, फल आदि वितरित करते हुये महाशिवरात्रि पर्व के खुशियों को साझा किया।

डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि वृद्ध जनों की सेवा से बडा कोई धर्म नहीं है। समाज के समर्थ लोग आगे आये तो वृद्ध जनों के पास जीवन के अंतिम समय में सुखद जीवन के संसाधन आ सकते हैं। कहा कि वृद्धा आश्रम में जो वृद्ध रह रहे हैं सबके पास पारिवारिक पीड़ा की अलग-अलग समस्यायें हैं। हम उनके कष्ट को परस्पर सहयोग से कुछ कम कर सकते हैं।

वृद्ध जनों में मिष्ठान्न, फल आदि के वितरण में उनकी पत्नी श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, नाती अयांश रंजन, डा. श्यामनरायन चौधरी, वीरेन्द्र कुमार, सोहन लाल आदि ने योगदान किया।