Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

तरैनि के उत्तर स्थित जंगल के पास झाड़ियों के अंदर मिले शव की घटना का खुलासा, अभियुक्त को गिरफ्तार 

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) दिनांक:-07.04.2021 थाना गौर पुलिस द्वारा थाना गौर अन्तर्गत ग्राम तरैनि के उत्तर स्थित जंगल के पास झाड़ियों के अंदर मिले शव की घटना का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गौर श्री शमशेर बहादर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुएअ0सं0 59/21 धारा 302, 201 17८ से सम्बंधित वांछित अभियक्तों में से दिनांक: 06.04.2021 को समय 20:10 बजे अभियक्त (01) अमरनाथ यादव पत्र’रामदलारे यादव निवासी ग्राम रतासी मौजा सेरापार थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र 27 वर्ष को सुजिया तिराहा तथा आज दिनांक:07.04.2021 को समय लगभग 10:10 बजे अभियुक्त (02) महेश यादव पुत्र मेहीलाल यादव निवासी ग्राम कछिया थाना गौर जनपद बस्ती उम्र 30 वर्ष को मुखबिर ख़ास की सूचना पर कस्बा बभनान में हरैया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया |

अभियुक्तों के पास से अपराध में प्रयुक्त एक अदद आला क़त्ल गड़ासा (धारदार हथियार) और एक लाल रंग की मारुति कार गाड़ी संख्या (7-32-00-1073 और अपराधियो के पास से नगद रुपए 1,500 बरामद किया गया।

आपको बता दे की बस्ती के गौर थाना अंतर्गत तरैनी के निकट जंगल से 22/3/2021 को एक शव और शव के पास से एक कार संख्या UP 32-AG-1073 मिला था । कार मीना यादव निवासी लखनाऊ ,मूल निवासी कुशीनगर की पुत्री के नाम रजिस्टर्ड है ।सूचना पाकर गौर थाना पहुची मीना देवी ने शव को अपने पुत्र राहुल यादव के रूप में पहचान की ।

मीना देवी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर महेश यादव जो की राहुल यादव का मित्र था उसकी और कार की तलाश की जा रही थी

कल शाम 8 बजे के आसपास अमरनाथ यादव को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और मुखबिर कि सूचना पर आज सुबह महेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

“मीना देवी ने थाना गौर जनपद बस्ती पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि मैं अपने लड़के राहुल यादव उम्र 19 वर्ष व लड़की के साथ कई वर्षों से लखनऊ रहती हूँ और मेरा लड़का राहुल यादव प्रॉपर्टी डीलर का काम महेश यादव के साथ ही करता था | 16 मार्च को मेरा लड़का महेश यादव के साथ यह कह कर गया था कि मैं महेश यादव के साथ ही रहूंगा लेकिन दिनांक:-24 मार्च को थाना गौर से यह सूचना मिली की एक अज्ञात कार दिनांक 1073 मिली और शव दिनांक:-22,032021 को मिली जिसमें संख्या एए7-321 0: पड़ोसी फिर को मिली जिसमें एक गाड़ी मेरी पुत्री व पड़ोसी के साथ वाहन स्वामी के रूप में मेरी पुत्री का जिसके बाद मैं और जनपद बस्ती पर आयी | जहां आने के बाद मालूम हुआ कि मेरे बेटे का शव शवगृह में रखा है वहाँ जाकर देखकर अपने बेटे राहुल यादव के रूप में पहचान किया ।”

मेरे बेटा महेश के साथ ही रहता था । महेश मेरी वेटी पर भी बुरी नज़र रखता था तथा मेरी बेटी से ज़बदस्ती शादी करने का दबाव बनाता था,शादी ना करने पर जान से मारने की धमकी देता था | मेरी बेटी के पास कोई गाड़ी नहीं है और ना ही खरीदी गई है |

अपराधियो के ऊपर गौर थाना में धारा 302, 201 17८ पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी।

×