Saturday, August 30, 2025
संतकबीरनगर

तहसील दिवस खलीलाबाद में कुल 76 मामले आए 6 का निस्तारण तुरंत किया गया

संतकबीरनगर 7 अगस्त 2021:- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ द्वारा तहसील खलीलाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां कुल 76 मामले आए जिसमें से 6 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वाराफरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये ।

किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान ना होना पड़े , इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खलीलाबाद सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।