Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेश

वायरल हो रहा पुलिस द्वारा सड़क पर लड़के को गोली मारने का वीडियो निकला फर्जी ,फारवर्ड करने से बचें

लखनऊ :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता ) सोसल मीडिया पर एक वीडियो जिसमे एक पुलिस वाला एक लड़की और एक लड़के को बीच सड़क पर गोली मार देता है। जिसको लेकर यूपी पुलिस को टारगेट किया जा रहा था। लेकिन सच्चाई कुछ और है ।वास्तव में ये एक वेब सीरीज का हिस्सा है जिसकी शूटिंग हरियाणा हुई।बाद में यह वीडियो वायरल हो गया।

उत्तर प्रदेश में आतंकवाद निरोधी दस्ते के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो साझा करते हुए इस वीडियो का खंडन किया और इसे वेबसिरिज की शूटिंग का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि इस वीडियो से भ्रम और सवाल पैदा हो रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि फैक्ट चेक के बाद पता चला है कि यह वीडियो हरियाणा के करनाल में एक कैफे के बाहर शूट की गई एक वेब सीरीज का हिस्सा है।असल में इस वीडियो का गलत इस्तेमाल किया गया है।

वायरल वीडियो में एक युवक और पुलिस वाले के बीच कहासुनी होती है और थोड़ी देर बाद ही पुलिस वाला अपनी बंदूक निकाल उस आदमी के सीने में गोली मार देता है। इसके बाद वही खड़ी लड़के की दोस्त को भी पुलिस अधिकारी गोली मार देता है।

वीडियो के महत्व को देखते हुए मार्तण्ड प्रभात ने फैक्ट चेक किया जिसमे दावों फर्जी साबित हुए। कुछ लोग यूपी पुलिस की छवि खराब करने के लिए भी इसका उपयोग कर रहे है। मार्तण्ड प्रभात का आग्रह है ऐसे वीडियो को आगे फरवर्ड करने से बचें।

×