Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

दमया में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम आयोजित हुआ

बस्ती :- -दारुल उलूम इस्लामियां फैजाने आलम (डी0आई0 एफ़0 ए0) परसा दमया में आज 12 रबीउल अव्वल के खास मौके पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहिवासल्लम कार्यक्रम प्रबंधक जावेद आलम खान की उपस्थिति व दिशा-निर्देश में आयोजित हुआ। जिसमे कुरानखानी के बाद प्रिंसिपल उस्ताद एजाज़ आलम खान क़ादरी ने सभी विधार्थियो को रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहिवासल्लम की सुन्नत के अहकाम, तौर-तरीके, सलाम के असल मकसद के साथ साथ झूठ न बोलने के बारे में खास बातें मुख़्तसर में बताई और बाद नमाज़ जोहर से असर तक मौलाना मोहम्मद आमिर रज़ा क़ादरी ने प्यारे रसूलुल्लाह हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवासल्लम की पैदाइश, हालाते ज़िन्दगी, मोजिज़ात वगैरह के बारे में तफसीर से बताया।

कार्यक्रम का संचालन मास्टर फर्रुख इस्लाम ने किया। हाफिज नूर मोहम्मद, मकसूद अहमद खान ने नातिया कलाम पेश किया। छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ का भाग लिया और नातिया कलाम पेश करने के साथ साथ मौजू पर मुख़्तसर रोशनी भी डाली।

। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मजीबुल्लाह, रिज़वान खान, मो0 रफीक, आसमोहम्मद आदि लोग उपस्थित रहे।

×