धान बुआई हेतु पर्याप्त पानी की मांग

बस्ती 06 जुलाई 2022 सू0वि0, बस्ती एवं खलीलाबाद शाखा के वितरण प्रणालियो में कृषकों की माँग के अनुसार धान की बुआई हेतु भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
उक्त जानकारी खरीफ फसली 1430 में सूखे के दृष्टिगत सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम ने दी है।
उन्होने बताया कि रोस्टर के अनुसार बस्ती शाखा में 300 क्यूसेक एवं खलीलाबाद शाखा में 400 क्यूसेक पानी चलाकर कृषकों कों सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड रामनगर, साऊघाट, रूधौली, बस्ती सदर, बनकटी, इत्यादि क्षेत्र के कृषको द्वारा नहर के पानी से खेतो की सिंचाई कर धान की रोपाई की जा रही है। इस सूखे मौसम में सरयू नहर जनपद बस्ती के लिये किसी वरदान से कम नही है।
नहरी क्षेत्र के कृषक पानी पाकर बहुत ही उत्साहित एवं प्रसन्न है। उन्होने कृषको से अपील की है कि वे आवश्यकतानुसार नहरों के पानी उपयोग करें, कही भी नहर को काटकर/क्षतिग्रस्त कर सिंचाई न करें।

