नहर में कूद कर बच्चे की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बच्चे की जान बचानें के लिये नहर में छलांग लगाने वाले प्रभारी निरीक्षक सोनहा रामकृष्ण मिश्रा व पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।
बताते चलें कि दिनांक 05.07.2021 को समय करीब 10.00 बजे थाना सोनहा जनपद बस्ती क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरखोरिया में एक बच्चे के सरजु नहर में नहाते समय डुबने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सोनहा रामकृष्ण मिश्र द्वारा मय पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पहुँच कर डुबे हुए बच्चे को खोजने हेतु नहर के गहरे एवं तेज धार होने के बावजूद भी अदम्य साहस एवं सूझ-बूझ दिखाते हुए डूबने वाले बच्चे की जान बचाने के लिये नहर में छलांग लगा दी एवं नहर के गहरे पानी में 1.50 कि0मी0 दूरी तक पानी में खोज कर बच्चे को बाहर निकाला। जिस मानवीय कार्य से आम-जन मानस में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हुआ। थाना सोनहा जनपद बस्ती पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती में प्रभारी निरीक्षक सोनहा रामकृष्ण मिश्र,आरक्षी विवेक कुमार यादव, आरक्षी सुनील कुमार,आरक्षी विनय कुमार के सराहनीय कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

