Sunday, August 31, 2025
बस्ती

नासिर खान बने विधायक प्रतिनिधि

बस्ती। ब्लाक बहदुरपुर के ग्राम भैरोपुर निवासी मो.नासिर खान को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर विधानसभा महादेवा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। नेता नासिर खान के आवास पर बधाई देने पहुँचे विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हे लड्डू खिलाकर मुबारकबाद दी ।

उन्हों ने इस सम्बन्ध में अपने महबूब नेता श्री दूधराम जी व जानता का आभार व्यक्त किया।
माननीय विधायक जी को धन्यवाद आभार के साथ ये विश्वास दिलाया है की सदैव महादेवा की जनता के लिए समर्पित रहेंगे बधाई देते हुये उनसे विधानसभा महदेवा बस्ती को सदेव संरक्षण देते रहने की अपील भी की है।

विधायक महदेवा ने बधाई देते हुये अपने प्रतिनिधि (बहादुरपुर)की उज्ज्वल भविष्व की कामना की।

पवन चौधरी पूर्व प्रधान, मौलाना नैयर बस्तवी, शमीम अहमद बबलू खान, राजमन यादव,नूरुद्दीन मोहम्मद, वी.एन.त्रिपाठी,शाहिद खान, विजय प्रकाश, आरिफ खान, आसिम, हैदर अली, रवि कुमार राणा , कुर्बान अली, डॉ.जहांगीर वीरू विश्वकर्मा डॉ.तस्लीम, मेराज खान, रामकेश,उदय प्रताप यादव सादमान शेख, मुनील निषाद, अब्बास खान, आदि लोग मौजूद रहे।