निर्विरोध नहीं होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव,6 लोगो ने खरीदा पर्चा

संतकबीरनगर:-(मार्तण्ड प्रभात) जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासी पारा पूरी तरीके से गर्म है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए मैदान में आने वाले प्रत्याशी अपना अपना पर्चा खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। संत कबीर नगर जिले में अब तक 6 जिला पंचायत सदस्यों ने अपना पर्चा खरीदा है। जिले में सपा बनाम भाजपा की लड़ाई देखी जा रही है।
सपा ने बलिराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपना प्रत्याशी उतारा है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कृष्णा चौरसिया पर अपना भरोसा जताया है। संत कबीर नगर जिले में 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने कई बार बैठक भी की है। वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्यों को उत्पीड़न और विभिन्न मांगों को लेकर कल कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया है।
समाजवादी पाटी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन के दौरान शांति पूर्वक नामांकन संपन्न करवाने चुनाव के दौरान सीसीटीवी कैमरे के साथ मतदान कराने जिला पंचायत सदस्य को उत्पीड़न को रोकने और अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
19 जून को वार्ड सख्या 20 के जिला पंचायत सदस्य शेलेंद्र कुमार ने 2 सेट ,21 जून को वार्ड सख्या 14 के जिला पंचायत सदस्य विश्वकेतु यादव ने 2 सेट पर्चा,21 जून को वार्ड सख्या 8 के जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार ने 2 सेट पर्चा,22 जून को वार्ड सख्या 19 के जिला पंचायत सदस्य बलिराम यादव ने 3 सेट,22 जून को वार्ड सख्या 6 की जिला पंचायत सदस्या सना परवीन ने 3 सेट पर्चा खरी
22 जून को वार्ड सख्या 1 की जिला पंचायत सदस्या सुशीला देवी ने 3 सेट पर्चा खरीदी

