Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

नेशनल हेरल्ड मामले में कांग्रेस ने प्रतिरोध मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन

बस्ती । शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के संयोजन में अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गांधी से बदले की कार्रवाई के तहत ईडी द्वारा पूंछताछ के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला।

कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता शास्त्री चौक पर एकत्र हुये और पद यात्रा करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सीआरओ नीता यादव को सौंपा।

ज्ञापन देते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमशंकर द्विवेदी और बाबूराम सिंह ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गांधी  से नेशनल हेरल्ड मामले में ईडी द्वारा बदले की भावना से पूंछताछ किया जा रहा है। इस मामले में 8 वर्ष पूर्व जिसकी पत्रावली बंद हो चुकी थी उसे राजनीतिक विद्वेष बश मुद्दा बनाया जा रहा है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा कि भाजपा सरकार में ईडी  सर्वाधिक जांच कांग्रेस नेताओं की ही कर रही है। 75 वर्षीय बीमार चल रही श्रीमती सोनियां गांधी का मानसिक उत्पीड़न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि कांग्रेस ऐसे प्रायोजित उत्पीड़न से डरने वाली नहीं है।

प्रतिरोध मार्च और ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से विश्वनाथ चौधरी, गिरजेश पाल, सुरेन्द्र मिश्र, गंगा प्रसाद मिश्र, कुंवर जितेन्द्र सिंह, शौकत अली ‘नन्हू’ अवधेश सिंह, लालजीत पहलवान, सूर्यमणि पाण्डेय, गुड्डू सोनकर, अलीम अख्तर, नफीस अहमद, नित्यानन्द पाठक, अतीउल्ला सिद्दीकी, विकास वर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, जय प्रकाश अग्रहरि, करीम अहमद आदि शामिल रहे।

×