Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

पंचायत चुनाव को लेकर 10 लोगो का हुए शांति भंग में चालान

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) म्पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती दिपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक

14.04.2021 को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न प्रकरणो में शान्ति भंग की आशंका को लेकर 10 अभियुक्तों क्रमश:

1-राहुल प्रताप पुत्र राम मोहन निवासी सेमरा!

2-सलेन्द्र यादव पुत्र घमलू यादव निवासी सेमरा!

3-रामजी यादव पुत्र राम अचल यादव निवासी सेमरा!

4-सनोज यादव पुत्र घिसइ यादव निवासी सेमरा!

5- राज कुमार यादव पुत्र राम दुलारे निवासी सेमरा!

6- प्रभुनाथ पुत्र असर्फि यादव निवासी सेमरा!

7- मंजीत यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी सेमरा!

8- गुड्डू पुत्र राम जी निवासी रुद्रनगर रुधौली!

9- सूरज पुत्र राम जी निवासी रुद्रनगर रुधौली!

10- राम स्वरुप पुत्र राम जी निवासी रुद्रनगर रुधौली!

थाना रुधौली जनपद बस्ती!को धारा 151/107/116 CrPc के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा किया गया!

×