पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा की बैठक संपन्न

बस्ती । भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक मे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुए कहा मैं आभार प्रकट करना चाहता हूं । आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जिन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद सिद्धांत को अंतोदय सिद्धांत को अमलीजामा पहनाने का काम किया गरीब आदमी के मन में यह इच्छा होती है ।
झुग्गी झोपड़ी में पैदा हुआ लेकिन आज उसके पुत्र उसके बेटी बेटा उसके परिवार के लोग अब पक्के मकान में रह रहे हैं आज सब को पक्का मकान मिल रहा है मैं बस्ती जनपद कई घरों में गया पक्के मकानों को देख करके मुझे लगा वास्तविक में यही अंतोदय है यही एकात्म मानववाद है।
मकान के बाद सबसे बड़ी समस्या पेयजल की थी दूषित पानी पीने की वजह से कई बीमारियां फैली हुई थी शुद्ध पेयजल सबको मिले आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लक्ष्य निर्धारित किया 2024 तक हम सबके घर में नल से स्वच्छ जल देंगे और आज उसी योजना पर बड़ी तेजी से काम चल रहा है इसी प्रदेश में हमें बुंदेलखंड मे कुछ वर्ष पहले जल की बहुत बड़ी समस्या थी ।
समाजवादी पार्टी की सरकार में पानी ट्रेन से मंगाना पड़ता था पानी किल्लत हो गई थी लेकिन आज की बुंदेलखंड में नेहरे नदिया जल से भरी हुई है अब तो घर घर जल योजना के तहत हमारी सरकार ने जल को घर घर तक पहुंचाया है जल जीवन मिशन के अंतर्गत सबसे पहले बुंदेलखंड में धरातल पर उतरा है मैं आपको भरोसा दिलाता हूं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और उत्तर प्रदेश में आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनहित के सारे कार्यों को कर रही हैं ।
जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था और जिस तरीके से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जिस प्रकार धरातल पर वह पहुंच रहे हैं हमारी सरकार घर-घर जाकर उनका निरीक्षण कर रही है सैकड़ों ऐसी योजना है और पंडित दीनदयाल जी के जन्म जयंती सभी बूथों पर हमें मनाना है ।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी 11 बजे मन की बात करेंगे हम सब भी मन की बात कार्यक्रम को बूथों पर सुनेंगे आप सभी सुबह-सुबह आए हैं हम आप सभी का हृदय की अनंत गहराइयों से बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं और आपको भरोसा दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में आप के मान सम्मान से मैं कभी समझौता नहीं होने दूंगा संगठन और सरकार में हम सामंजस बैठाकर कार्य कर रहे हैं हर एक समय मैं आप के मान सम्मान के साथ खड़ा मिलूंगा हमारे लिए कार्यकर्ता प्रथम में जनता प्रथम है और आप जानते हैं कि आपकी वजह से आज मैं यहां खड़ा हूं ।
यह आप कार्यकर्ताओं की ताकत है जो मैं यहां खड़ा हूं। मैं भी एक गरीब परिवार मैं जन्म लिया हूं ना ही हमारे पिता राजनीति में थे यहा जो बुजुर्ग हमारे साथ मंच पर बैठे हैं यह 25 साल से इनका आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है मैं बस्ती जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि आप के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए मैं हमेशा आपके साथ खड़ा मिलूंगा।
कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद मिश्र ने किया।
मंचासीन अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी जिला सहकारिता अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष अष्टभुजा शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष यशकांत सिंह पवन कसौधन प्रेम सागर तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष अनुपम मिश्रा किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी मंच पर उपस्थित रहे।
बैठक उपस्थित रामचरण चौधरी सरोज मिश्रा भानु प्रकाश मिश्रा प्रत्यूष विक्रम सिंह आशा सिंह रोली सिंह विनोद शुक्ला गजेंद्र सिंह किस चंद्र सिंह अखंड प्रताप सिंह वीरेंद्र गौतम दिलीप पांडे जान पांडे वैभव पांडे अमरनाथ सिंह उत्कर्ष शुक्ला अभिषेक पांडे अरविंद चौरसिया जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह सहित आदि पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि बैठक मे उपस्थित रहे।

