पत्रकार के परिजन को 20 लाख की आर्थिक मदद दी जाए-महेन्द्र श्रीवास्तव

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) वाराणसी के रोहनिया में पत्रकार एवं प्रापर्टी डीलर डीएन तिवारी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वे पूजा पाठ करके घर लौट रहे थे। कांग्रेस पार्टी के आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने घटना की तीखी निंदा करते हुये कहा है कि यूपी की योगी सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा खतरा पत्रकारों और पुलिस को है।
गुण्डों बदमाशों को जेल भेजने या प्रदेश छोड़कर जाने की बात कहकर जनता का विश्वास जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी को आये दिन चुनौतियां मिल रही हैं। पत्रकार, पुलिस और महिलाओं में पनप रहा असुरक्षा का भय सरकार के दावों की पोल खोलने के लिये काफी है।
कांग्रेस नेता ने कहा वाराणसी में मारे गये पत्रकार एनडी तिवारी के परिजनों को कम से कम 20 लाख रूपये की आर्थिक मदद एवं परिवार में किसी एक को सरकारी नोकरी दिया जाना व्यापक जनहित मे है जिससे पत्रकार निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निष्पक्षता से निर्वहन करते रहें। कांग्रेस नेता ने कहा पुलिस और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित न कर पाने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नही है।

