Tuesday, July 15, 2025
क्राइमबस्ती

पलायन की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ,आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू

बस्ती(पंकज)।  जनपद के पैकोलिया थानाक्षेत्र के असनहरा गांव में बच्चे को साइकिल से टक्कर मार देने की घटना ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने दूसरे के घर पर हमला कर मारपीट की थी । जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से किया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई ।स्थानीय प्रशासन से निराश और भयभीत पीड़िता के परिवार ने आखिरी में घर छोड़ भाग कर अपनी जान बचाना ही उचित समझा ।इसलिए घर पर मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगाकर गांव छोड़ने का निर्णय ले लिया ।

पलायन की सूचना वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई । सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

संवाददाता के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के असनहरा गांव निवासी पूर्व प्रधान मीना देवी पत्नी काली प्रसाद का बेटा दिव्यांशु बुधवार को घर के सामने खेल रहा था। तभी गांव के शाहिद का लड़का नियामत साइकिल लेकर आया बच्चे को टक्कर मार दिया। जिससे उसको गंभीर चोट आ गई। इसी बात को लेकर चोटहिल बच्चे की मां मीना ने टक्कर मारने वाले लड़के को डांट दिया। जिसकी उसने अपने घर जाकर शिकायत कर दी। इस पर दूसरे पक्ष के 10-12 लोग अनुसूचित जाति की महिला के घर चढ़कर अपशब्द कहने लगे।

समुदाय विशेष से थे परेशान

आरोप है कि सैदा हुसैन ने लोगों को ललकारा तो सभी लोग पूर्व प्रधान मीना, उसके पति, ससुर आदि को मारापीटा। आरोप है कि पीड़िता का मंगलसूत्र भी छीन लिए। घंटे भर तक वह लोग मारपीट करते रहे। घटना की सूचना पीड़िता ने पैकोलिया पुलिस को दी मगर पुलिस ने कार्रवाई करने में टालमटोल करती रही।

शुक्रवार को दूसरे संप्रदाय के डर से पूर्व प्रधान ने घर छोड़कर जाने का पोस्टर चस्पा कर दिया। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़ित परिवार को थाने बुलाकर पीड़िता मीना देवी की तहरीर पर गांव के ही शाहिद उर्फ चुल्लूर, सैदा हुसैन , नियामत अली ,अकेला ,फैज मोहम्मद समीम , ऐशबानो , कतलू तथा फैज मोहम्मद की पत्नी व तीन चार अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने बलवा, छिनौती , घर में घुसकर मारने पीटने व दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। ए

×