Sunday, August 31, 2025
बस्ती

पशु चिकित्सा के लिए इमरजेंसी में 9140957314 पर संपर्क कर सकते है

बस्ती :- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. तिवारी ने बताया है कि वर्तमान समय में छिट-पुट वर्षा होने तथा कही-कही पर वर्षा न होने के कारण पशुओं के लिए बोयी गयी चरी, जो हरे चारे के रूप में उपयोग में लायी जाती है।

चरी के पत्तियों के अन्तिम शीर्ष पर साइनाइड नामक विषैले पदार्थ की बहुतायत हो जाती है। ऐसी चरी/हरा चारा पशुपालको द्वारा पशुओं को खिलाया जाता है या छुट्टा पशु उस चरी वाले खेत में जाकर खाते है तो पशुओं को साइनाइड प्वाइजन का शिकार होना पड़ता है।

उन्होने बताया है कि ऐसी स्थिति होने पर पशु के बचाव के लिए निकटतम राजकीय पशु चिकित्सालय अथवा पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क करे और अविलम्ब पशुओं का इलाज कराये। ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होने पर तुरन्त जनपद के कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर-9140957314 पर सम्पर्क किया जा सकता है।