पार्टी नगर निकाय चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी-सत्यनारायण पटेल

बस्ती, 02 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्वांचल प्रभारी सत्यनारायण पटेल बस्ती पहुंचे और पार्टी दफ्तर पर आयोजित बैठक में निकाय चुनाव तथा डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा किया।
उन्होने पदाधिकारियों से उपरोक्त संदर्भ में अब तक के प्रयासों और नतीजों पर बातचीत किया। कांग्रेस नेता ने कहा पार्टी नगर निकाय चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी। प्रत्याशियों को लेकर गहन मंथन चल रहा है। पार्टी साफ सुथरे चेहरे को सामने लायेगी।
पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुये उन्होने सांगठनिक मजबूती के लिये जमीनी स्तर पर प्रयास तेज करने को कहा, प्रत्येक वार्ड में प्रत्याशियों के चयन और डिजिटल सदस्यता अभियान के जरिये नये लोगों को कांग्रेस की नीतियों से जोड़ने की बात कही।
बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव जयकरन वर्मा, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी करमराज यादव ने भी सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा उत्तर प्रदेश की राजनीति में विपक्ष गायब है, सिर्फ कांग्रेस ही जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही है। बेरोजगारी, गंभीर अपराध, महगाई और सरकार दफ्तरों में भ्रष्टाचार चाम पर है लेकिन सत्ताधारी नेता अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेस नेताओं के बस्ती आगमन पर बड़ेवन चौराहे पर पार्टी के लोगों ने ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत किया।
स्वागत और बैठक में प्रमुख रूप में पूर्व विधायक अंबिका सिंह, प्रदेश सचिव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता मो. रफीक खां, बसबूराम सिंह, शीतला शुक्ला, प्रेमशंकर द्विवेदी, विश्वनाथ चौधरी, जयंत चौधरी, डा. शीला शर्मा, भूमिधर गुप्ता, सुरेन्द्र मिश्रा, सूर्यमणि पाण्डेय, अमित सिंह, सबीहा खातून, मो. सिद्धीक, कमरूलहुदा ‘कम्मू’, गुड्डू सोनकर, देवीप्रसाद पाण्डेय, अतीउल्लाह सिद्धीकी, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, राहुल मद्धेशिया, विनोद रानी आहूजा, फिरोज खां, कैलाश मोहन श्रीवास्तव, पिण्टू मिश्रा, अवधेश सिंह, रविन्द्र चौधरी, अरूण पाण्डेय, रघुनाथ चौहान, अच्छेलाल गुप्ता, अफजल हुसेन, अलीम अख्तर, शौकत अली, घनश्याम शुक्ला, अनुराग पाण्डेय, अमर बहादुर शुक्ल, नीलम विश्वकर्मा, कुंवर जितेन्द्र सिंह, रंजना सिंह, विनय तिवारी, करीम अहमद, जगदीश शर्मा, इफ्तेखार अहमद, मंजू पाण्डेय, साधू पाण्डेय, इजहार अहमद, जमील खां, नोमान अहमद, संदीप श्रीवास्तव, ऐनुलहक आदि उपस्थित रहे।

