Wednesday, July 16, 2025
राजनीति

पार्टी ने अवसर दिया तो चुनाव में उतरने को पूरी तरह तैयार है भाजपा ने जितेन्द्र पाल

बस्ती :- 31 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने हा रही है ये दावा है वरिष्ठ भाजपा नेता जीतेन्द्र पाल ने कही। वे अपने शिवा कालोनी स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार निरन्तर योजनाओं का लाभ पात्रों तक बड़ी पारदर्शिता के साथ पहुंचा रही है। पिछड़े वर्ग के मतदाताओं में मजबूत पकड़, गावों में शौचालय, पंचायत भवनों, बारात घरों के निर्माण, बूथ स्तर तक सशक्त संगठन, कार्यकर्ताओं की एकजुटता, बगैर किसी भेदभाव के अपराध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर लगाम कसने में सफल भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।उन्होने कहा प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़ा वर्ग में भरी लोकप्रियता और इस बार सभी वर्ग के लोग भाजपा को समर्थन दे रहे है।

पूर्व की सरकारों में हाई प्रोफाइल लोगों की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने पर उन्हे बचाने में शासन सत्ता पूरी ताकत लगा देती थी, जबकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वे जेल भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने अवसर दिया तो इस बार विधानसभा चुनाव 310 सदर विधानसभा से मैदान में उतरने की पूरी तैयारी है ,चुनाव लडेंगे और जीतेंगे ।पार्टी ने देश और जनता के हित में बहुत काम किया है और लगातार देश हित में लगी हुई है।

भाजपा की लोकप्रियता में कोई कमी नही आई है। भाजपा नेता ने कहा कई वर्षों से लगातार पार्टी में सक्रिय हैं, पार्टी को मजबूत करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं।

उन्होने कहा स्वास्थ्य शिक्षा की दिशा में सरकार ने अपेक्षा से बेहतर परिणाम दिया है। कोरोना संकट से सबक लेकर सरकार ने कई मेडिकल कालेज और अनेकों ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित करवाया।

भाजपा के सत्ता में आने से पहले पूर्वांचल में दिमागी बुखार जो कहर बरपाता था किसी से नही छिपा है। लेकिन पूर्वांचल का दर्द करीब से देखने और अनुभव करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से इस पर लगभग काबू पा लिया गया है। हाल में स्थापित मेडिकल कालेजों से बड़ी संख्या में हर बैच में डाक्टर बनकर लोग निकलेंगे और स्वास्थ्य सेवायें देंगे।

इसके सुखद नजीते 4-5 साल बाद दिखाई देंगे। निश्चित रूप से मृत्यू दर में भारी कमी आयेगी। भाजपा नेता ने पत्रकारों से आग्रह किया कि सत्ता प्रतिष्ठान की कमियों पर फोकस करने के साथ साथ वे दूसरी सरकारों से फर्क भी जनता तक पहुंचायें।

×