Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

पीड़िता को हर हाल में मिलेगा न्याय- प्रेरक मिश्र

बस्ती। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा के नेतृत्व में सीडब्ल्यूसी की टीम ने पाक्सो पीड़िता के घर पहुंच कर उसका हाल जाना, और पीड़िता के परिजनों को न्याय मिलने का भरोसा दिलाते हुए कहां की हर हाल में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी,पीड़िता को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।

बताते चलें कि छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ रोज पहले एक नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी की घटना घटित हुई थी,इस घटना के बाद पीड़िता ने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था,ऐसी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी।

खबरों को संज्ञान में लेकर न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा उसके गांव पहुंचे थे,पुलिस ने बालिका को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति बस्ती के समक्ष प्रस्तुत नही किया था।

इसी बात के चलते शनिवार को न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा और सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, पीड़ित बालिका के घर पहुंच गए, और परिजनों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी इकट्ठा किया।

चेयर पर्सन श्री मिश्रा ने कहा कि न्याय पीठ के लिए बालिका का हित सर्वोपरि है,पीड़ित यदि हम तक किसी कारण बस नही पहुंच पा रही है तो न्याय पीठ पीड़ित के घर पहुंच कर अपना कार्य करेगी। इस मौके पर उप निरीक्षक थाने के बाल कल्याण अधिकारी नंदलाल सरोज, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

×