Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

पुरानी बस्ती पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती बृजेन्द्र कुमार पटेल एवं इनकी की टीम ने चार जून को चैनपुरवा ओवर ब्रिज के पास से चार अभियुक्तों को एक अदद ट्रक, चोरी के 4 अदद ट्रक का टायर, एक अदद तमन्चा 315 बोर, एक अदद कारतूस 315 बोर, एक चाकू व 11000/- रुपये के साथ गिरफ्तार कर थाना पुरानी बस्ती पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया।

 

पुलिस ने इस मामले में जिले के वाल्टरगंज थाने के सुभई गांव निवासी किस्मत अली पुत्र अब्दुल रऊफ, सोनहा थाने के बड़ारामपुर निवासी संजय यादव पुत्र भल्लू यादव, शिवचन्द पुत्र रामउग्रह एवं पुरानी बस्ती के पठानटोला निवासी इस्तियाक पुत्र शादिक अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन चारों के ऊपर मुअसं. 156 / 2021 पर भादवि. की धारा 41, 411, 413 किस्मत अली के ऊपर मुअसं 157/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व संजय यादव के ऊपर मुअसं. 158/2021 शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 ए के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती बृजेन्द्र कुमार पटेल, उनि. ऋषिदेव प्रसाद, हे.का. संतोष कुमार सिंह, अनन्त यादव, का. करमचन्द्र एवं राहुल शुक्ल शामिल रहे।

1
×