Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुदरहा में रसोईया यूनियन की मीटिंग हुई संपन्न।

बस्ती।(सुनील दूबे) बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुदरहा में रसोईया कर्मचारी यूनियन की मीटिंग की गई जिसकी अध्यक्षता राममिलन प्रजापति ने किया।

रसोईया कर्मचारी यूनियन के नेता ध्रुव चंद ने संबोधित करते हुए कहां की सरकार बड़े-बड़े विकास के दावे करती है और सर्व शिक्षा अभियान की बात करती है लेकिन कर्मचारी रसोईया सुबह 8:00 बजे से लेकर दिन में 2:00 बजे तक स्कूल में काम करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी बहुत ही थोड़ा वेतन मिलता है ।

1500 रुपए के वेतन में आठ 8 घंटे काम लिया जा रहा है उसके बावजूद छ छ महीने तक वेतन बकाया है जो अभी तक नहीं मिला खुद भूखे रह करके रसोईया स्कूल में खाना बनाकर बच्चों का पेट भर रही है उसके बावजूद भी सरकार रसोईया के ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रही है । हम सरकार से मांग करते हैं कि रसोईया का बकाया वेतन जल्द से जल्द दिया जाए और उनको सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए।

25 सितंबर 2022 को रसोईया कर्मचारी यूनियन का राज्य सम्मेलन बस्ती में होगा जिस की तैयारी को लेकर जगह जगह स्कूलों में मीटिंग सभाएं की जाएंगी और 26 तारीख को बस्ती सिद्धार्थनगर कुशीनगर और संत कबीर नगर के रसोईया बस्ती में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपेगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील दुबे ,मंजू ,प्रमिला ,राधिका, रेनू, शशि कला ,राममिलन प्रजापति, अशर्फी यादव, श्री राम, भारी संख्या में रसोईया मौजूद रहे।

×