Monday, July 14, 2025
जय हो जानता की

प्रधान प्रत्याशी ने किया पुर्न मतगणना की मांग

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) बहादुरपुर विकास खण्ड के रजली निवासी पदुमनाथ सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्यमंत्री, मुख्य चुनाव आयुक्त को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत बगियापार की मतगणना में व्यापक धांधली की गई है। मांग किया है कि नये सिरे से निष्पक्ष मतगणना कराया जाय।

भेजे पत्र में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी पदुमनाथ सिंह ने कहा है कि उनका चुनाव निशान कार है, लगभग 16 मत अन्य प्रत्याशियों के वोटो में डाल दिया गया। निकटतम प्रतिद्वंदी देवेन्द्र बहादुर सिंह का चुनाव निशान इमली है। दोनों मतों को षड़यंत्रपूर्वक मतगणना केन्द्र झिनकूलाल इण्टर कालेज के परिसर के निकट कुसौरा में बराबर कर दिया गया और पुर्न मतगणना के आग्रह को खारिज करते हुये लाटरी कर देवेन्द्र बहादुर सिंह को विजेता घोषित कर दिया गया। शिकायत करने पर उन्हें पुलिस प्रशासन की मदद से भगा दिया गया। पदुमनाथ सिंह ने मांग किया है कि मतों की गिनती फिर से निष्पक्ष पूर्वक कराते हुये दोषी मतगणना अधिकारियों, कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई किया जाय।

×