Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक 2 अगस्त को

बस्ती। आगामी 2 अगस्त को प्रेस क्लब बस्ती पर जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष व मन्त्री तथा जिला कार्य समिति के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।

इस बैठक में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की जायेगी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूर्व में भी शिक्षक और कर्मचारियों के हित में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया।

तमाम मांगे सरकार द्वारा मानी भी गई लेकिन अब भी पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा, मृतक आश्रितों की नियुक्ति, पदोन्नति, स्थानांतरण, संविदाकर्मियों का स्थायीकरण जैसे तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सरकार ने सहमति नहीं व्यक्त की है। इन सभी मांगो को सरकार द्वारा मनवाने हेतु विशेष प्रकार की योजना बनाई जाएगी।

×