प्राथमिक शिक्षकों ने किया विद्यालय के समय परिवर्तन की मांग, सौंपा ज्ञापन

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र को सौंपा।
मांग किया कि भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए विद्यालय के समय में परिवर्तन कर उसे दिन में 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया जाय।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के दिशा निर्देश में ज्ञापन सौंपते हुये जनपदीय कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव एवं जनपदीय उपाध्यक्ष तथा सदर अध्यक्ष शैल कुमार शुक्ल के संयुक्त नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने बताया कि अभी विद्यालय 8 बजे से 2 बजे तक चलाया जा रहा है।
अत्यधिक धूप के कारण छात्र सुचारू रूप से उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। बताया कि प्रयागराज, जौनपुर, चन्दौली, लखनऊ, गाजीपुर, भदोही, वाराणसी आदि जनपदों में जिलाधिकारी द्वारा समय परिवर्तन का आदेश दिया जा चुका है।
समय परिवर्तन के लिये ज्ञापन सौंपने वालों में जनपदीय उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला, मारूफ खान जिला प्रचार मंत्री ,ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रभान चौरसिया, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

