Tuesday, July 15, 2025
अन्य

बंजर की जमीन पर मकान निर्माण रोकने की मांग

 

बस्ती । हर्रैया तहसील क्षेत्र के लक्ष्मनपुर निध्या सिंह निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रामचन्दर पाण्डेय ने गांव के ही जगदीश प्रसाद द्वारा आबादी एवं बजंर की जमीन पर बनवाये जा रहे मकान का निर्माण रोके जाने की मांग किया है। उप जिलाधिकारी हर्रैया ने स्थलीय निरीक्षण एवं पैमाइश का आदेश देते हुये रिपोर्ट मागा है।

सामाजिक कार्यकर्ता रामचन्दर पाण्डेय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद स्थानीय परसुरामपुर पुलिस एवं लेखपाल के संरक्षण मकान निर्माण जारी है। यदि मकान बन गया तो जल निकासी में काफी असुविधा होगी। मांग किया है कि आबादी के जमीन में

×