Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बंद घर को अजगर ने बना लिया था अपना बसेरा

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठकुरापार गांव के मोड़ पर बुधवार की सुबह नौ बजे 20 वर्ष बंद पड़े पुराने मकान में अजगर के 26 बच्चे के मिलने से किसानों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

वहीं अजगर को ढूंढने के लिए जेसीबी से दीवाल तोड़कर घर में जगह जगह गड्ढा करके ढूंढा गया लेकिन अजगर नहीं मिला।

अजगर के नहीं मिलने से आसपास के ग्रामीणों मे दहशत छाया हुआ है। कुछ ही समय में अजगर के बच्चों को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ लग गयी। सर्प पकड़ने वाले अब्दुल्ला उर्फ दुल्ला ने अजगर के बच्चों को पकड़ने के बाद उसे भी पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पाकड़डाड निवासी जयप्रकाश के घर में पड़ोसी बाबू यादव ने देखा कि उनके घर में अजगर के बच्चों का अन्दर बाहर आवागमन चल रहा है। तभी उन्होंने जयप्रकाश को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे जयप्रकाश ने फाटक खोला तो अजगर के कई सारे बच्चों को देखते ही उनके होश उड़ गए।

×