Sunday, August 31, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

बदलाव और विकास की तरफ बढ़ रहा जिला सहकारी बैंक – राजेंद्रनाथ तिवारी

खाताधारकां के लिए कई आकर्षक योजनाएं, ऋण सुविधा का लाभशा

खाओं पर डिपाजिट बढ़ाने हेतु बनाये जा रहे हैं बैंक मित्र

बस्ती। जिला सहकारी बैंक बदलाव विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है ये बाते एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला सहकारी बैंक लि0 बस्ती के चेयरमैन राजेन्द्र नाथ तिवारी ने कही ।उन्होंने कहा कि जब से वर्तमान संचालक मण्डल का चुनाव हुआ सितम्बर 2021 से जिला सहकारी बैंक द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं जिसमें लोगों को ऋण सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आकर्षक ब्याज दर पर नये खाते खोले जा रहे हैं। खाताधारकों को एन0ई0एफ0टी0/आर0टी0जी0एस0 की सुविधा दी जा रही है। खाता में ट्रांजेक्शन की जानकारी हेतु एस0एम0एस0 एलर्ट की सुविधा लागू की गयी।

उन्होंने बताया कि शाखाओं पर डिपाजिट बढ़ाने हेतु बैंक मित्र बनाये जा रहे हैं जो प्रतिदिन खाता खोलने व डिपॉजिट बढ़ाने में बैंक की सहायता प्रदान करेंगे। इसके अलावा अब उपभोक्ता बैंक का एम-पासबुक के जरिए अपने मोबाइल पर भी अपना खाता देख सकेंगे।

चेयरमैन श्री तिवारी ने बताया कि बैंक से सम्बद्ध-पैक्स को माइक्रो एफ0टी0एम0 उपलब्ध कराये गये हैं। पैक्स को बैंक से लगभग 10 वर्ष ऋण की सुविधा आरम्भ की गयी।

बताया कि चालू वर्ष में विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरित किया गया जिसमें-131 सदस्यों को 95.14 लाख कृषि ़ऋण, 10 अभ्यर्थियों को 28.50 लाख का ़ऋण व्यक्तिगत कर्मचारियों, 3 लाभार्थीं को 18 लाख का ऋण गृह निर्माण के लिए, 21 लाख का ऋण वेतनभोगी को, वाहन ऋण 0.80 लाख टेम्पो आदि के लिए, 3 सदस्यों को डेयरी के लिए 6 लाख का ऋण, फिसरीज ऋण 1 लाख रूपये एक सदस्य को दिया गया।

इसके साथ ही छोटे दुकानदारों के 140 लाभार्थियों को 14 लाख का ऋण दिया गया। उन्होंने बताया कि शीर्ष बैंक के माध्यम से शुगर फाइनेन्स के लिए 1200 लाख रूपये वित्तपोषण का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जनहित में अनेक योजनाएं चलाकर लोगों को लाभान्वित कर रहा है जिला सहकारी बैंक-राजेन्द्र नाथ तिवारी, चेयरमैन