बलराम यादव के जनसंपर्क में डॉ उदय

संतकबीरनगर :- (मार्तण्ड प्रभात प्रतिनिधि) पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रत्याशियों दौड़ धूप के साथ लाबिंग शुरू हो गई है।कुछ स्वयं मैदान में है तो कुछ चहेते उतारें है और उनको जीताने के लिए खुद भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। रही सही कसर आरक्षण ने पूरी कर दी। जहां आरक्षण ने राज रोक ली वहां अपने खास को मैदान में उतारकर पीछे से बैटिंग कर रहे है ।
ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है संतकबीरनगर में ।जिलापंचायत अध्यक्ष का पद आरक्षित होने के कारण डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने राईट हैंड बलराम यादव को वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार दिया है और प्रचार से लेकर रणनीति बनाने तक में पूरी ताकत लगा दी है।
सैकड़ों गाड़ियों के साथ डॉ उदय का काफिला वार्ड नंबर 19 के पूरे क्षेत्र घूम रहे है। बलराम यादव को चुनाव जिताने के लिए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिसके बाद वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है। बलराम यादव के चुनावी प्रचार में जा रहे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का युवाओं ने दर्जनों स्थानों पर फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया जा रहा है ।
जैसे ही डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी वार्ड नंबर 19 के विश्वनाथ पुर गांव पहुंचे तो सचिव पांडे के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने प्रत्याशी बलराम यादव के साथ दर्जनों गांव का दौरा करते हुए जन समर्थन की अपील की। हम

