Sunday, August 17, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

बस्ती मेडिकल कालेज से कोरोना संक्रमित मरीज लापता, परिजन परेशान

बस्ती । महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज के गायब हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में संतकबीर नगर जनपद के दुर्गानगर बरदहिया बाजार निवासी अशोक पाण्डेय ने 6 सितम्बर रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तहरीर देकर कहा है कि उनका साला लगभग 28 वर्षीय पंकज पुत्र उमाशंकर ग्राम पगार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
28 अगस्त को उन्हें भर्ती कराया गया। परिजन पंकज के मोबाइल नम्बर 8318826004 पर बात कर लिया करते थे।
5 सितम्बर से जब पंकज के मोबाइल से वार्ता नहीं हुई और मोबाइल कोतवाली में तैनात किसी दारोगा ने उठाया और बताया कि पंकज कहीं भाग गया है, उसकी मोबाइल उनके पास है। यह जानकारी होते ही परिजन परेशान हो गये।
अशोक पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज के लोग पंकज के बारे में कोई सूचना नहीं दे रहे हैं।
परिजनों ने मांग किया है कि पंकज को ढूढ निकाला जाय क्योंकि वह कोरोना संक्रमित है और उसके गायब हो जाने को लेकर तरह-तरह की आशंकायें है। अशोक के अनुसार तहरीर लेने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया और न ही मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
1