Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बारी समाज ने शहीद रतनलाल बारी को दिया श्रद्धांजलि

बारी समाज ने शहीद रतनलाल बारी को दिया श्रद्धांजलि

बस्ती। गौर विकास क्षेत्र के भरवलिया गांव में देश की राजधानी दिल्ली में शहीद रतनलाल लाल बारी जी के तीसरे शहादत दिवस पर अखिल भारतीय बारी संघ बस्ती की ओर से उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम बारी की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में बरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार बारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हुए कि रतनलाल जी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन बारी समाज उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. मूलरूप से राजस्थान प्रदेश के रहने वाले रतनलाल लाल जी दिल्ली में पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर रहते हुए दंगा के दौरान शहीद हो गये थे.

अजय कुमार बारी ने कहा कि केन्द्र सरकार उन्हें शहीद का दर्जा देते हुए परिवार को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराये।

जिलाध्यक्ष राधेश्याम बारी ने कहा कि उनके बलिदान को बारी समाज कभी नहीं भूलेगा. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कृष्ण कुमार बारी. भगवान दीन बारी. रमेश चन्द्र रावत एडवोकेट हाईकोर्ट. ईश्वर दीन रावत. ईश्वर चन्द्र बारी. अमन कुमार रावत. विजय कुमार रावत. प्रशांत बारी आदि बारी समाज के लोगों का नाम शामिल है. संचालन शिव कुमार बारी ने किया।

×